उप्र के कई हिस्सों में हल्की बारिश

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ,12 दिसंबर (ए) पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सो में हल्की बारिश दर्ज की गई। साथ ही कई जगहों पर हल्का और कहीं घना कोहरा छाया रहा।

मौसम विभाग ने शनिवार को जारी बयान में बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। वहीं, मेरठ के मवाना और सहारनपुर के नकुर में अच्छी बारिश दर्ज की गई।

बयान के मुताबिक, प्रदेश के कई हिस्सों कहीं हल्का और कहीं घना कोहरा छाया रहा।

राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस और इलाहाबाद में 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इसके मुताबिक, प्रदेश में सबसे कम तापमान बांदा में नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

विभाग के मुताबिक, रविवार को प्रदेश में आम तौर पर मौसम शुष्क रहेगा। प्रदेश के कुछ इलाको में हल्का और कुछ जगह गहरा कोहरा छाये रहने का अनुमान है।