लखनऊ, नौ जनवरी (ए) मकान मालिक और किरायेदारों के अधिकारों की रक्षा और उनके बीच होने वाले विवादों पर अंकुश लगाने के लिए ‘उत्तर प्रदेश नगरीय किरायेदारी विनियमन-अध्यादेश 2021’ को शुक्रवार को उत्तर प्रदेश मंत्री परिषद (कैबिनेट) ने मंजूरी दे दी है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी शनिवार को दी।
