नोएडा, 26 फरवरी (ए) उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात एक बच्ची से बलात्कार का मामला सामने आया है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि पांच वर्षीय एक बच्ची के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले एक किशोर ने कथित तौर पर बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है जबकि बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।