Site icon Asian News Service

एक-एक वोट मायने रखता है: मोदी ने मतदाताओं से की मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील

**EDS: VIDEO GRAB VIA Narendra Modi YOUTUBE** New Delhi: Prime Minister Narendra Modi virtually addresses party leaders and workers on the occasion of BJP 'Sthapna Diwas' (Foundation Day), in New Delhi, Thursday, April 6, 2023. (PTI Photo)(PTI04_06_2023_000029B)

Spread the love

नयी दिल्ली: 25 मई (ए) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को लोगों से लोकसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया और कहा कि एक-एक वोट मायने रखता है।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि जब लोग चुनावी प्रक्रिया में शामिल होते हैं तभी लोकतंत्र फलता-फूलता है।

Exit mobile version