गाजीपुर (उप्र): 21 जनवरी (ए) गाजीपुर जिले की कोतवाली पुलिस और मादक पदार्थ रोधी कार्यबल (नारकोटिक्स रोधी टास्क फोर्स-एएनटीएफ) के साझा अभियान में तीन तस्कर को गिरफ्तार उनके पास से एक करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन बरामद की गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि कोतवाली पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने सेमराचक फैज गांव के पास घेराबंदी कर संजय कुमार बलवंत, सुरेंद्र कुमार बिंद तथा पन्नालाल बिंद को पकड़कर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 525 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ आंकी गयी है।