Site icon Asian News Service

एक ही महिला को 37 नंबरों से आई कॉल,कहा अश्लील बातें करों,नहीं तो–

Spread the love


मेरठ, 26 दिसम्बर एएनएस। यूपी के मेरठ से एक ऐसी खबर सामने आई है जहाँ पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की एक महिला पिछले कुछ दिनों से अनजान मोबाइल नंबरों से परेशान हैं। इन नंबरों से कॉल कर महिला से अश्लील बातें की जा रही हैं। परेशान महिला ने ऐसे 37 मोबाइल नंबरों की सूची एसएसपी कार्यालय में मुहैया कराई है। मामले में पल्लवपुरम थाना पुलिस और सर्विलांस सेल को जांच दी गई है।
रुड़की रोड निवासी महिला के अनुसार, वह प्रोविजन स्टोर चलाती हैं। पिछले कुछ दिन से उनके मोबाइल पर अनजान नंबरों से कॉल आ रही हैं। कॉलकर्ता अश्लील बातें करता है। विरोध करने पर उसके पति व बच्चों का अपहरण करने की धमकी देता है। महिला ने बताया कि वह कई नंबर ब्लॉक कर चुकी है।इसके बाद आरोपी नए नंबरों से कॉल करता है।
4 दिसंबर से 23 दिसंबर तक आरोपी ने कुल 37 अलग-अलग मोबाइल नंबरों से महिला को कॉल की है। पीड़िता ने बताया कि वह धमकी मिलने से भयभीत हैं। 23 दिसंबर को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पीड़िता ने उक्त मोबाइल नंबरों की सूची मुहैया कराई है। इसके अलावा उन्होंने पूरे मामले की शिकायत उप्र सरकार के ऑनलाइन पोर्टल आईजीआरएस पर भी की है।बिजेंद्र शर्मा, एसएसआई थाना पल्लवपुरम ने बताया कि
 महिला ने एसएसपी कार्यालय पर लिखित शिकायत की है। पीड़िता मुझसे भी मिली हैं। उन्होंने मुझे पूरा प्रकरण बताया है। इसकी जांच कराई जा रही है।

Exit mobile version