नयी दिल्ली: 14 फरवरी (ए) राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने ‘मिस अरुणाचल’ का खिताब अपने नाम करने वाली और रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ की प्रतिभागी रही चुम दरांग के खिलाफ नस्ली टिप्पणी करने के आरोप में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव को तलब किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि एनसीडब्ल्यू ने यादव को सोमवार को उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा है।