Site icon Asian News Service

एसएसबी जवान की सडक हादसे में मौत

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

मोतिहारी, 03 नवंबर (एएनएस ) बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना अंतर्गत डुमरा चौक के पास कल रात एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान की मौत हो गई।

कोटवा थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने मंगलवार को बताया कि जवान शैलेश कुमार सिंह (34) पश्चिम चंपारण जिले के निवासी हैं और एसएसबी की 65 वीं बटालियन में पदस्थापित थे ।

उन्होंने कहा कि यह घटना उस समय घटी जब जवान अपनी मोटरसाइकिल पर चुनाव ड्यूटी में शामिल होने जा रहे थे और एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए ।

राजीव ने कहा कि पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 125 पर उन्हें मतदान ड्यूटी सौंपी गई थी।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की औपचारिकता पूरी किए जाने के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version