झाबुआ: 12 मई (ए) मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी, जिसके कारण चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार रात जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर राणापुर पुलिस थाना क्षेत्र के कुंडापुरा गांव के पास हुई।राणापुर थाना प्रभारी शंकर सिंह रघुवंशी ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कालू मेड़ा (30), वासना डामोर (65) और अरविंद डामोर (25) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कमल मेड़ा (37) ने रविवार को गुजरात के दाहोद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद एसयूवी चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।