नोएडा,आठ नवंबर (एएनएस )। यूपी के गौतमबुद्धनगार जिले में नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर ऑनलाइन सट्टा लगाने के आरोप में चार लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया ।
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे रवि उर्फ बबलू पाठक , रियाजुद्दीन उर्फ गोलू , फिरोज मलिक तथा आशीष उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने दो लाख रुपए नकद, सात मोबाइल फोन और दो कारें बरामद की हैं।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ये लोग कार में बैठकर ऑनलाइन सट्टा लगाते थे। पुलिस इनसे जुड़े और लोगों की तलाश कर रही है।