ओड़िशा के कृषि भवन ने डेजीन में जगह बनायी

राष्ट्रीय
Spread the love

भुवनेश्वर, 25 अगस्त (ए) ओड़िशा के कृषि एवं कृषक सशक्तिरण विभाग का कृषि भवन वास्तुशिल्प पर प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिका ‘डेजीन’ में स्थान पाने वाला राज्य का पहला सरकारी भवन बन गया है।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह खबर साझा की।

पटनायक ने ट्वीट किया, ‘‘जानकर प्रसन्नता हुई कि संबलपुरी कलाकृति पर आधारित कृषि भवन बहुचर्चित डेजीन पुरस्कार 2020 के लिए सूचीबद्ध होने वाला ओडिशा का पहला भवन है । कृषिकर्मन पुरस्कार की राशि से निर्मित यह भवन हमारे कृषक सशक्तिकरण का प्रतीक है।’’

एक अधिकारी ने बताया कि इसी भवन को 2019 में तब अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली थी जब उसे वर्ल्ड आर्किटेक्चर फेस्टिवल पुरस्कार के लिए चुना गया था।

सत्तर करोड़ रूपये की लागत वाले इस भवन का निर्माण का कार्य दिल्ली की वास्तुशिल्प कंपनी स्टूडियो लोटस को 2013 में सौंपा गया था और इसका 20 सितंबर 2018 में उद्घाटन किया गया।