भुवनेश्वर, 08 अगस्त । ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 के 1,643 नए मामले सामने आए, जिसके साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 44,000 के आंकड़े को पार कर गई।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से 12 और लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही, इस महामारी से राज्य में मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 259 हो गई है।
उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 44,193 मामले सामने आये हैं।
नये मामले राज्य के 30 में 28 जिलों में सामने आये हैं।
राज्य सरकार ने संक्रमण के मामलों का पता लगाने के लिये अब तक 6,34,090 नमूनों की जांच की है।