ओडिशा में कोविड-19 के 195 नए मामले

राष्ट्रीय
Spread the love

भुवनेश्वर, नौ दिसंबर (ए) ओडिशा में कोविड-19 के 195 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद बृहस्पतिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,50,955 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार खुर्दा और केंद्रपाड़ा में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत हुई और मृतकों की संख्या बढ़कर 8,428 हो गई। बुलेटिन में बताया गया कि संक्रमण के नए मरीजों में 24 बच्चे हैं और खुर्दा जिले से सबसे ज्यादा 99 मामले सामने आए हैं।

बयान में बताया गया कि 2,071 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 10,40,403 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। बुधवार को राज्य में संक्रमण के 255 नए मामले सामने आए थे और दो मरीजों की मौत हो गई थी। ओडिशा में 2.82 करोड़ लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक जबकि 1.7 करोड़ लोगों को दोनों खुराक दी गई है।