ओडिशा से मजदूरों को गुजरात ले जा रही बस की ट्रक से टक्कर, 7 की मौत

छत्तीसगढ़ रायपुर
Spread the love

ANS
रायपुर, 05 सितम्बर एएनएस।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार सुबह मजदूरों को ले जा रही बस के चेरी खेड़ी के पास ट्रक से भिड़ंत हो जाने के कारण सात मजदूरों की मौत हो गई और इतने ही घायल हो गए । बस मजदूरों को लेकर ओडिशा गंजम से गुजरात जा रही थी।
रायपुर के एसएसपी अजय यादव ने कहा, ओडिशा के गंजम से गुजरात के सूरत मजदूरों को ले जा रही बस की रायपुर में खेड़ी के पास टक्कर हो गई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हैं।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं की गई है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है।