Site icon Asian News Service

ओबीसी मुद्दे पर लालच देकर वोट बटोरने की कोशिश कर रहा विपक्षी गठबंधन: प्रह्लाद पटेल

Spread the love

इंदौर (मध्यप्रदेश), तीन अक्टूबर (ए) सत्तारूढ़ भाजपा को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के नेतृत्व को मजबूती प्रदान करने वाली पार्टी बताते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने मंगलवार को आरोप लगाया कि विपक्षी दलों का ‘इंडिया’ गठबंधन ओबीसी मुद्दे पर लोगों को लालच देकर वोट बटोरने की कोशिश में जुटा है।.

देश में ओबीसी के लोगों की सही तादाद पता करने के लिए जातिगत जनगणना की जरूरत के मुद्दे को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और ‘इंडिया’ गठबंधन के अन्य विपक्षी नेता आगामी चुनावों से पहले तूल दे रहे हैं।.

इस बारे में प्रतिक्रिया मांगे जाने पर पटेल ने इंदौर में ‘ कहा,’ओबीसी पर चर्चा करना और इस वर्ग के नेतृत्व को सबलता देना अलग-अलग बातें हैं। ओबीसी के नेतृत्व को सबलता देने का काम भाजपा करती है और लोगों को लालच देकर वोट बटोरने की कोशिश विपक्षी गठबंधन करता है।’

उन्होंने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि ओबीसी के हित में भाजपा के उठाए कदमों पर परदा डालने का असंभव प्रयास ऐसा ही है, ‘जैसे कोई व्यक्ति सूरज को ढंकने की कोशिश करे।’

पटेल ने दावा किया कि भाजपा ने देश को नरेन्द्र मोदी के रूप में ओबीसी वर्ग का पहला प्रधानमंत्री दिया है। उन्होंने कहा,’पिछड़े वर्ग को नेतृत्व प्रदान करने के संदर्भ में आप हमारे मुख्यमंत्रियों की सूची भी उठा कर देख लीजिए।’

पटेल ने कहा कि मोदी ने ही पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता दी थी। उन्होंने कहा,’यह मान्यता उन राजनीतिक दलों ने नहीं दी जो पिछले 71-72 सालों से ओबीसी के नाम पर कोरी राजनीति और बयानबाजी करते रहे हैं।’

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अब तक अपने उम्मीदवारों की एक भी सूची घोषित नहीं की है, जबकि भाजपा अब तक ऐसी तीन सूचियां जारी कर चुकी है।

पटेल ने कहा,’भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने पर कांग्रेस सदमे में आ गई और दूसरी सूची जारी होने पर वह बौखला गई। अब तक हमारी तीन सूचियां जारी हो चुकी हैं और चौथी आने वाली है।’

उन्होंने कहा,’कांग्रेस के पास भाजपा की नकल करने के अलावा कोई रास्ता नहीं है, लेकिन विधानसभा चुनावों के उम्मीदवार घोषित करने करने के मामले में वह हमारी नकल नहीं कर सकती क्योंकि राज्य में कांग्रेस का नेतृत्व वर्ष 2003 से पहले का है। यह नेतृत्व थका-मांदा है और इसके चेहरे पर कालिख है। इसलिए यह नेतृत्व भाजपा नेतृत्व का सामना नहीं कर सकता।’

पटेल उन तीन केंद्रीय मंत्रियों में शामिल हैं जिन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार घोषित किया है। वह नरसिंहपुर से चुनावी समर में उतरेंगे।

‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार घोषित करने पर पटेल ने कहा,’वैसे तो यह इस गठबंधन का अंदरूनी मामला है। लेकिन इस गठजोड़ में आपसी टकराव होते रहते हैं। बिहार और दिल्ली में ऐसे टकराव देखने को मिलते रहे हैं।’

Exit mobile version