Site icon Asian News Service

कच्छ की खाड़ी में दो वाणिज्यिक पोत टकराए

Spread the love

अहमदाबाद (गुजरात), 27 नवंबर (ए) कच्छ की खाड़ी में दो वाणिज्यिक पोतों के बीच शुक्रवार रात टक्कर हो गई। इस दौरान किसी के हताहत होने या तेल रिसाव होने की कोई सूचना नहीं मिली है। गुजरात में एक रक्षा अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

राज्य के रक्षा प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि दो वाणिज्यिक पोतों ‘एविएटर’ और ‘अटलांटिक ग्रेस’ के बीच 26 नवंबर की रात टक्कर हो गई।

अधिकारी ने बताया कि भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) पोतों को पास ही तैयार रखा गया है और हालात पर नजर रखी जा रही है।

गुजरात रक्षा जन संपर्क अधिकारी ने ट्वीट किया, ‘‘वाणिज्यिक पोतों ‘एविएटर’ और ‘अटलांटिक ग्रेस’ के बीच 26 नवंबर की रात को कच्छ की खाड़ी में टक्कर हो गई। इस दौरान किसी के हताहत होने या तेल रिसाव की कोई जानकारी नहीं मिली है। प्रदूषण नियंत्रण समेत भारतीय तटरक्षक पोतों को पास ही तैयार रखा गया है और हालात पर नजर रखी जा रही है।’’

Exit mobile version