कछुओं की तस्करी के दो आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश प्रयागराज
Spread the love

प्रयागराज, 27 सितंबर (ए) राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार से दो झोलों में रखे गये 10 कछुओं को बरामद कर उनकी तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जीआरपी ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) अभिषेक यादव ने बताया कि रेलवे पुलिस के कर्मी बृहस्पतिवार को प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर गश्त कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इसी बीच उन्हें दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे, जिनसे पूछताछ के बाद उनके दो झोलों में से 10 कछुए बरामद किए गए।उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान राज्य के अमेठी जिले के रहने वाले गुड्डू कंजड़ एवं आकाश कंजड़ के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यादव ने बताया कि दोनों आरोपियों को वन दारोगा शिवदत्त एवं कपिलदेव को सौंप दिया गया है।

क्षेत्रीय वन दारोगा कपिलदेव ने कहा, ‘‘पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि इन्हें सुल्तानपुर में एक व्यक्ति ने ये कछुए सौंपे और बिहार के भागलपुर पहुंचाने को कहा था। दोनों को इस कार्य के लिये 1500-1500 रुपये मिले थे।’’

प्रयागराज के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) अरविंद यादव ने बताया कि ये इंडियन सॉफ्टशेल प्रजाति के कछुए हैं जो अनुसूची एक में शामिल हैं और स्वच्छ पानी वाले जलाशयों में पाए जाते हैं।

यादव ने बताया कि इन कछुओं को अदालत में साक्ष्य के तौर पर पेश करने के बाद प्रयागराज में साफ पानी वाले जलाशयों में छोड़ दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि वन्यजीव संबंधित अपराधों के अधिनियम की सुसंगत धाराओं में इन अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।