Site icon Asian News Service

कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस कावेरी जल बंटवारे पर चर्चा करने के वास्ते सर्वदलीय बैठक आयोजित करेगी

FILE PHOTO- Karnataka CM Siddaramaiah

Spread the love

बेंगलुरु, 20 अगस्त (ए) कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण जलाशय में पानी के कम प्रवाह के मद्देनजर कावेरी जल बंटवारे के मुद्दे पर चर्चा के लिए 23 अगस्त को एक सर्वदलीय बैठक आयोजित करेगी।.

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने कहा कि कुछ सांसदों को भी बुधवार को सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।.

शिवकुमार ने पत्रकारों से कहा, ‘‘अपने राज्य की रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है, क्योंकि कर्नाटक के किसानों को लगता है कि उन्हें पानी नहीं मिल रहा है। बारिश भी इतनी अच्छी नहीं हुई है। मुझे लगता है कि जलाशय में (कावेरी नदी का) प्रवाह कम हो गया है। इसलिए हम इस मुद्दे पर बुधवार को चर्चा करना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा कि सरकार सतर्क है, क्योंकि कावेरी मुद्दे पर सुनवाई कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीडब्ल्यूएमए) में होगी।

शिवकुमार ने कावेरी मुद्दे का राजनीतिकरण करने के लिए विपक्षी दलों को दोषी ठहराया।

उन्होंने कहा, ‘‘हम किसानों का सम्मान करना चाहते हैं, हम अदालत का सम्मान करना चाहते हैं, हम सभी का सम्मान करना चाहते हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी और जनता दल (सेक्युलर) के कुछ मित्र इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं।’’

Exit mobile version