तिरुवनंतपुरम, 14 जून (ए) केरल में सोना तस्करी मामले में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्षी दलों का राज्यभर में प्रदर्शन जारी है। वहीं सत्तारूढ़ वाम प्रजातांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि इन प्रदर्शनों को लोगों का समर्थन हासिल नहीं है और वे ‘आतंकी गतिविधियों’ में शामिल हैं, क्योंकि उनका हिंसक प्रदर्शन नाकाम हो गया है।
