लखनऊ, 25 अगस्त (ए) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रयागराज में आयोजित ‘संविधान सम्मान सम्मेलन’ को लेकर कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी (सपा) पर रविवार को तंज कसते हुए उन्हें ‘‘दोगली सोच’’ वाले दल बताया और लोगों से उनके ‘‘चाल और चरित्र को लेकर सजग’’ रहने को कहा।
