कौशांबी (उप्र): 14 अप्रैल (ए) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की दुश्मन हैं।
यहां दो विकास कार्यों का लोकार्पण करने आये मौर्य ने कहा, “कांग्रेस ने बाबासाहब के सपनों को कुचलने का कार्य किया और उन्हें कई बार अपमानित किया है। यहां तक कि बाबासाहब को कांग्रेस सरकार से इस्तीफा तक देना पड़ा था।”उपमुख्यमंत्री ने कहा, “जहां सपा ने कन्नौज में बाबासाहब के नाम पर बने मेडिकल कॉलेज का नाम ही बदल दिया, वहीं, बसपा ने बाबासाहब के नाम पर बस वोट लिया और राज किया। जिनके (दलितों) लिए उसे कुछ करना था उनके लिए उसने कुछ नहीं किया।”उन्होंने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो बाबासाहब के पंचतीर्थो को बनाते हुए उनके संकल्पों को पूरा कर रही है।
मौर्य ने भरवारी नगर पालिका परिषद के रसूलपुर गिरछा चौराहे पर बाबासाहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया और भरवारी नगर पालिका परिषद के नवनिर्मित कार्यालय का लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि यह नया मल्टीप्लेक्स कार्यालय नागरिकों को त्वरित और पारदर्शी सेवाएं देने की दिशा में एक बड़ा कदम है तथा भरवारी की जनता को अब नगर पालिका से जुड़ी तमाम सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी।