Site icon Asian News Service

कांग्रेस के दावे वाली भिवंडी लोकसभा सीट पर राकांपा (एसपी) ने अपना उम्मीदवार उतारा

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

मुंबई: चार अप्रैल (ए) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने बृहस्पतिवार को भिवंडी लोकसभा क्षेत्र से सुरेश म्हात्रे को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। महाराष्ट्र में सीट बंटवारे के तहत सहयोगी दल कांग्रेस ने इस सीट पर अपना दावा जताया है।

शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने दो उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, जिसमें मध्य महाराष्ट्र के बीड से बजरंग सोनवणे को मैदान में उतारा गया।

इसके साथ ही विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (एमवीए) के घटक राकांपा (एसपी) ने अब तक सात उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने पिछले सप्ताह जारी पहली सूची में पांच उम्मीदवारों के नाम घोषित किये थे।

एमवीए में एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस के अलावा शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) भी शामिल है।महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीट हैं जिन पर 19 अप्रैल से पांच चरणों में मतदान होगा। मतगणना चार जून को होगी।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version