कांग्रेस ने गुजरात पर चुनाव पूर्व सर्वेक्षण को लेकर निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (ए) कांग्रेस ने बुधवार को निर्वाचन आयोग से आग्रह किया कि गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण के मतदान से ठीक पहले कुछ समाचार चैनलों द्वारा सर्वेक्षण दिखाए जाने को लेकर कार्रवाई की जाए।.

पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस विषय पर आयोग के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर ज्ञापन भी सौंपा। इस प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेक तन्खा, सांसद राजीव शुक्ला एवं सैयद नासिर हुसैन तथा कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत शामिल थीं।.