कांग्रेस ने हिमाचल पीसीसी की पूरी इकाई भंग की

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: छह नवंबर ( ए) कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की अपनी राज्य कमेटी की पूरी इकाई, जिला अध्यक्षों एवं सभी ब्लॉक कमेटी को तत्काल को प्रभाव से भंग कर दिया है।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी), जिला कांग्रेस अध्यक्षों और सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की सभी इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में उल्लेख किया गया है कि यह कदम तत्काल प्रभाव से लागू होगा।इस कदम को पार्टी की हिमाचल इकाई के पुनर्गठन की कांग्रेस की योजना के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है। पहाड़ी राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से पीसीसी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की निवर्तमान अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पहले ही पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की सदस्य बन चुकी हैं। सिंह, जो पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी हैं, को 2022 में राज्य कांग्रेस प्रमुख नियुक्त किया गया था।