कांग्रेस में शामिल हुईं शर्मिला, कहा, ‘राहुल को प्रधानमंत्री के रूप में देखना उनके पिता का सपना ‘ राष्ट्रीय January 4, 2024January 4, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, चार जनवरी (ए)। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी की बेटी और युवजन श्रमिक रायथू तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) की संस्थापक वाई. एस. शर्मिला बृहस्पतिवार को यहां कांग्रेस में शामिल हो गईं।