कांग्रेस हिमाचल विधानसभा से बहिर्गमन किया

राष्ट्रीय
Spread the love

शिमला, 17 सितंबर (ए)। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में दलितों से जुड़े मुद्दों पर स्थगन प्रस्ताव लाने की इजाजत नहीं देने पर कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को सदन से बहिर्गमन कर दिया।

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि जगत सिंह नेगी और कांग्रेस के कुछ अन्य सदस्यों ने उन्हें एक नोटिस दिया है जिसमें दलितों से संबंधित दो मुद्दों पर चर्चा के लिए नियम 67 के तहत स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग की गई है।

परमार ने कहा कि विपक्षी पार्टी का बहिर्गमन पहले से ही तय था, क्योंकि स्थगन के लिए दिए गए नोटिस पर आसन की व्यवस्था का इंतजार किए बिना विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी।

उन्होंने कहा कि नोटिस दो अलग अलग मुद्दों पर चर्चा करने के लिए दिया गया था। कांग्रेस के सदस्यों ने स्थगन प्रस्ताव के लिए संदर्भ पेश करने के बजाय हंगामा करने की कोशिश की।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी बहिर्गमन के लिए कांग्रेस की आलोचना की।