मंडला (मप्र), 27 जनवरी (ए) मध्यप्रदेश के कान्हा बाघ अभयारण्य (केटीआर) में कथित तौर पर शिकारियों द्वारा बिछाए गये तार के जाल में फंसने से एक बाघिन की मौत हो गयी।
केटीआर के उप संचालक नरेश सिंह यादव ने बताया, ‘‘ करीब दो साल की उम्र की बाघिन को मंगलवार को यहां कान्हा बाघ अभयारण्य (केटीआर) की खापा वन रेंज में कुछ वन कर्मियों ने मृत पाया। उन्होंने बताया कि शिकारियों द्वारा लगाये गये तार के जाल में उलझने के बाद बाघिन की मौत हो गई।’’ यादव ने बताया कि शिकारियों ने वाहनों के क्लच में उपयोग किया जाने वाला तार इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा कि अज्ञात लोगों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
यादव ने कहा कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के नियमानुसार बुधवार को मृत बाघिन के शव का परीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि 2018 की बाघों की गणना के अनुसार मध्यप्रदेश में बाघों की देश में सबसे अधिक संख्या है जो मध्यप्रदेश को ‘‘टाइगर स्टेट’’ का दर्जा देती है।
मध्यप्रदेश में कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा और पन्ना सहित कई बाघ अभयारण्य हैं।