कारखाने में बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

अहमदाबाद, 24 जून (ए) अहमदाबाद शहर में सोमवार को पाउडर कोटिंग के कारखाने में बॉयलर फटने के बाद आग लग गई, जिसमें फैक्टरी के मालिक समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद शहर के ओढ़व इलाके में हुई इस घटना में तीन अन्य लोग घायल हुए हैं।औद्योगिक बॉयलर एक ऐसा उपकरण है, जिसमें तरल पदार्थ को गर्म किया जाता है।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) कुणाल देसाई ने बताया कि ‘बंशी पाउडर कोटिंग’ कारखाने के बॉयलर में हुए धमाके में फैक्टरी के मालिक और एक कर्मचारी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

उन्होंने बताया कि धमाके के कारण कारखाने में आग लग गई और आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया।

देसाई ने कहा, ‘‘धमाके के कारणों की जांच के लिए फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला से एक टीम को बुलाया गया है।’’

एसीपी ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटनावश मौत होने का मामला दर्ज कर लिया है।