Site icon Asian News Service

कार और ट्रैक्टर की टक्कर में चार लोगों की मौत

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

लातूर (महाराष्ट्र),22 दिसंबर (ए)।महाराष्ट्र के लातूर जिले में औसा के समीप शुक्रवार तड़के एक तेज रफ्तार कार एक ट्रैक्टर से टकरा गई। इस घटना में तीन शिक्षकों सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कार में सवार लोग रात का खाना खाने के बाद तुलजापुर-औसा राजमार्ग पर शिवली से औसा की ओर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से टूटकर 30 फीट दूर जा गिरा।पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान देवनी तहसील के विलेगांव निवासी और औसा तहसील के खरोसा केंद्रीय विद्यालय के मुख्याध्यापक संजय रणदिवे (41), खरोसा निवासी जयप्रकाश बिराजदार (45), किल्लारी निवासी महबूब पठान (45) और कार चालक राजेसब बागवान (34) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस, स्वास्थ्य कर्मियों और स्थानीय लोगों ने सुबह करीब साढ़े चार बजे क्रेन की मदद से क्षत-विक्षत शवों को कार से बाहर निकाला।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version