Site icon Asian News Service

कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों ने जाम किया रास्ता

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बलिया (उप्र), 24 अक्टूबर (ए) बलिया जिले के फेफना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर कार की टक्कर लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया।.

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि फेफना थाना क्षेत्र के शिवपुर एकौनी गांव के पास कार की टक्कर लगने से सुजीत ठाकुर (44) की मौत हो गई। इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने रास्ता जामकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।.पुलिस उपाधीक्षक (सदर) अशोक मिश्र ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में वाहन चालक के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version