कार नहर में गिरी, तीन महिलाओं समेत चार की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

बीकानेर, 10 फरवरी (ए) राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में मंगलवार देर रात एक कार के इंदिरा गांधी नहर में गिरने की घटना में कार में सवार तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बुधवार को बताया कि मृतकों की पहचान विनोद कुमार, उनकी पत्नी रेनू, पुत्री दिया कुमारी और रिश्तेदार सुनीता भाटी के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि कार चालक रमेश कुमार स्वामी ने लखूवाली पुलिस चौकी को सूचना दी की जब वह कार को इंदिरा गांधी नहर के किनारे खड़ी करके लघुशंका के लिये उतरा तो कार लुढ़कर नहर में जा गिरी।स्वामी ने बताया कि कार का हैंडब्रेक नहीं लगा हुआ था।

अधिकारी ने बताया कि बुधवार को शव नहर से निकाले गए और इस संबंध में अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत कार्रवाई कर मामले की जांच की जा रही है।