कार पेड़ से टकराई, तीन लोगों की मौत अमेठी उत्तर प्रदेश February 28, 2024February 28, 2024Asia News ServiceSpread the loveअमेठी (उप्र) 28 फरवरी (ए) अमेठी जिले में एक कार के पेड़ से टकरा जाने के कारण उसमें सवार एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई और इतने ही घायल हो गये। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।