Site icon Asian News Service

कार व साढ़े 15 किलो अवैध गांजे संग तस्कर गिरफ्तार

Spread the love


गाजीपुर,18 नवम्बर एएनएस । जिले की सैदपुर कोतवाली पुलिस ने आज एक कार से अवैध गाजे के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस अधीक्षक के निर्देशक में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सैदपुर पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है। सैदपुर पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर क्षेत्र के लूढीपुर नहर सड़क के पास से शैलेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र महेन्द्र प्रताप सिंह निवासी औड़िहार स्टेशन रोड थाना सैदपुर, गाजीपुर को 15 किलो 500 ग्राम नाजायज गांजे व टाटा जेस्ट स्लेटी कलर कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी के संबंध में के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 601/20 धारा 8/20 एनडीपीएस ऐक्ट पंजीकृत क कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई है।
गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक धीरेन्द्र कुमार ओझा व नागेश्वर प्रसाद तिवारी,मुख्य आरक्षी मनोज कुमार सिंह,आरक्षीगण आशीष पटेल, धीरज सिंह, राजन कुमार, विमल कुशवाहा, कमल कुमार यादव व धर्मेन्द्र कुमार थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर रहे।

Exit mobile version