किंग्स’ के रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने चेन्नई को हराया खेल April 30, 2023April 30, 2023Asia News ServiceSpread the loveचेन्नई, 30 अप्रैल (ए) प्रभसिमरन सिंह (24 गेंद में 42) और लियाम लिविंगस्टोन (24 गेंद में 40) की आक्रामक पारियों के दम पर पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 के रोमांचक मुकाबले में रविवार को यहां चेन्नई सुपर किंग्स को चार विकेट से शिकस्त दी।.