भिलाई,07 दिसम्बर एएनएस । केंद्र सरकार के किसान बिल के विरोध में अन्नदाता की ओर से बुलाए गए 8 दिसंबर के भारत बंद को समाजवादी जनता पार्टी (चंद्रशेखर) और जयप्रकाश नारायण स्मृति प्रतिष्ठान रूआबांधा में अपना पूरा समर्थन दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और प्रतिष्ठान के संयोजक आर पी शर्मा ने जारी बयान में कहा है कि अन्नदाता स?क पर उतरने मजबूर है तो हम सब घरों में नहीं बैठ सकते। उन्होंने समूचे छत्तीसग? के हर वर्ग से अपील की है कि अन्नदाता के समर्थन में अपने प्रतिष्ठान बंद रखें और किसानों की आवाज को बुलंद करें। उन्होंने कहा कि आज किसान जिस तरह से एकजुटता दिखा रहे है, यह लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक है। उन्होने अपील की है कि 8 दिसंबर के भारत बंद को हर हाल में सफल बनाएं और केंद्र सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाएं, जिससे यह सरकार किसान विरोधी बिल को वापस ले।
किसानों के भारत बंद को सजपा चन्द्रशेखर ने दिया समर्थन
