लखनऊ,04 दिसम्बर एएनएस। केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कल रात से ही दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर राष्ट्रीय राजमार्ग -24 पर जाम लगा दिया। वहीं किसान आंदोलन देखते हुए एनसीआर में आने वाले तीन जिलों में अतिरिक्त पीएसी भेजी गई है। डीजीपी मुख्यालय पूरे हालात पर पैनी नजर बनाए हुए है। पश्चिमी यूपी के जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इस बीच जाम को देखते हुए डीजीपी मुख्यालय के अनुसार गौतमबुद्धनगर (नोएडा) व गाजियाबाद में पीएसी की दो-दो अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती की गई है। इसी तरह मथुरा में भी पीएसी की एक अतिरिक्त कंपनी भेजी गई है। पश्चिम यूपी के अन्य जिलों में भी एहतियाती तौर पर पीएसी पहले से तैनात है। जिलों की पुलिस भी अलर्ट है। हालांकि एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि स्थितियां पूरी तरह नियंत्रण में हैं।
