Site icon Asian News Service

किसान आंदोलन: सरकार से किसानों की वार्ता फिर रही बेनतीजा, आठ जनवरी को फिर बैठक

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


दिल्ली, 04 जनवरी एएनएस। कृषि कानूनों को निरस्त करने और एमएसपी की गारंटी की मांग, किसानों और सरकार के वार्ता की राह में अभी कोई नतीजा नहीं निकला है। न सरकार कदम पीछे खींच सकती है तो दूसरी तरफ 40 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसान भी सर्दी से बेफिक्र अपनी मांगे पूरी होने तक नहीं लौटने के फैसले पर अटल हैं। यही कारण है कि सोमवार को सरकार और किसानों के बीच सातवें दौर की वार्ता एक बार फिर बेनतीजा रही। अब अगली वार्ता आठ जनवरी के लिए टल गई है। किसानों ने पहले तयशुदा कार्यक्रमों के मुताबिक 26 जनवरी तक आंदोलन इसी क्रम में जारी रखने की घोषणा की है। छह तारीख को केएमपी पर मार्च भी करेंगे।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version