किसान की हत्या करके शव नहर में फेंका : चार आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश गाजियाबाद
Spread the love

गाजियाबाद (उप्र): 28 जनवरी (ए) गाजियाबाद जिले के मसूरी क्षेत्र में धन के लेन-देन को लेकर एक किसान की कथित रूप से हत्या करके उसका शव गंग नहर में फेंक दिया गया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

कविनगर के सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक श्रीवास्तव ने रविवार को बताया कि मसूरी क्षेत्र में सदरपुर गांव का किसान उमेश चौधरी (52) पिछली 11 जनवरी को लापता हो गया था तथा उसके बेटे अंकुर ने 15 जनवरी को नीरज कौशिक नामक व्यक्ति के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी।