लखनऊ, 28 सितम्बर एएनएस। किसान बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को एक बार फिर पुलिस ने परिवर्तन चौक से गिरफ्तार किया है । इसके बाद अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ उनको ईको गार्डन ले जाया गया। कांग्रेसियों की पुलिस से नोकझोंक और धक्कामुक्की भी हुई।
मोटरसाइकिल से अजय लल्लू सोमवार दोपहर संसद में पास हुए कृषि कानूनों का विरोध करने पहुंचे थे। प्रदीप कन्नौजिया, एनएसयूआई के राहुल मिश्र समेत कई अन्य नेता भी बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए। प्रदर्शन की जानकारी पुलिस को पहले से हो गयी थी। सभी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। इस बीच कांग्रेसी सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए नारेबाजी करते रहे।
