किसी भी जाति, सम्प्रदाय, देवी-देवता, महापुरुषों, संतों के विरुद्ध टिप्पणी अस्वीकार्य : आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश लखनऊ October 7, 2024October 7, 2024Asia News ServiceSpread the loveलखनऊ: सात अक्टूबर (ए)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी जाति, मत-मजहब अथवा संप्रदाय, उनके ईष्ट देवी-देवता, महापुरुषों अथवा साधु-संतों के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य है, लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।