Site icon Asian News Service

कुलपति अवकाश समिति को भंग करें : जेएनयूटीए

Spread the love

नयी दिल्ली, 31 मई (ए) जवाहरलाल नेहरूर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (जेएनयूटीए) ने कुलपति शांतिश्री धुलीपुडी पंडित को पत्र लिखकर ‘‘ अवकाश समिति’’ को भंग करने का अनुरोध किया है।

जेएनयूटीए का कहना है कि अवकाश के लिए नयी प्रक्रिया को लागू करना ‘‘ चिंताजनक और पेचीदा’’ है और यह वैधानिक प्राधिकारियों की शक्तियों के साथ संघर्ष पैदा करने वाला है।

संगठन ने कुलपति से कार्यकारी परिषद की आपात बैठक बुलाने की मांग की ताकि वह ‘‘ बिना किसी देरी के’’ आठ सहकर्मियों के अवकाश आवेदन पर विचार कर सके।

उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय कार्यकारी परिषद की पांच मई को हुई 300वीं बैठक में आठ शिक्षकों के लंबित अवकाश आवेदन पर विचार नहीं किया गया बल्कि इन सभी लंबी छुट्टी के आवेदनों की जांच करने के लिए एक समिति बनाने का फैसला किया गया।

शिक्षक संगठन ने इसपर आपत्ति जताते हुए सोमवार को कुलपति को पत्र लिखा।

Exit mobile version