लखनऊ, 07 दिसम्बर एएनएस। किसान बिल के खिलाफ दिल्ली में किसानों के जारी विरोध के बीच यूपी में इसके समर्थन में समाजवादी पार्टी आज प्रदेश भर में किसान यात्राओं का आयोजन कर रही है। इस दौरान कन्नौज में पदयात्रा निकालने पर अड़े सपा कार्य कर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है वही प्रदेशभर में सपा कुछ नेताओं को घर में ही नजरबंद कर दिया गया है, कई पूर्व विधायकों को हिरासत में ले लिया गया है। वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, पीलीभीत, गोरखपुर, मेरठ सहित कई जिलों में सपा नेताओं के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। सोमवार को कन्नौज में किसान यात्रा निकालने की जिद पर अड़ेे सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। यहां भी कई नेताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया है। इस बीच कई जिलों में घमासान जारी है।
