Site icon Asian News Service

कृषि कानूनो के विरोध में आंदोलन जारी,किसानों ने कई टोल प्लाजा पर कब्जा कर कराया फ्री

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नई दिल्ली,12 दिसम्बर एएनएस। कृषि कानूनो के विरोध में आंदोलनरत किसानों ने आज 17वें दिन एक बार फिर सरकार के प्रस्ताव को अस्वीकार करते हुए अपने आंदोलन को तेज करने की बात कही है। इसी के तहत आज किसानोंं ने देशभर में टोल प्लाजा फ्री करने का आह्वान किया है। इसके तहत कई टोल प्लाजा तो फ्री हो गए हैं, वहीं कई जगह पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा। इस बीच कई टोल प्लाजा पर फोर्स तैनात कर दी गई है। किसानों के उग्र तेवर को देखते हुए सरकार ने एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। दिल्ली में आज सुबह हुई बारिश के बीच किसान ठंड में भी मौके पर डटे है ।

किसानों ने शुक्रवार रात से ही कई जगहों पर टोल प्लाजा पर कब्जा कर उन्हें टोल फ्री कराना शुरू कर दिया है। 

किसानों ने गुरुवार को ऐलान किया था कि 12 दिसंबर को जयपुर-दिल्ली हाईवे रोका जाएगा और एक दिन के लिए पूरे देश के टोल प्लाजा फ्री कर दिए जाएंगे।किसानों के इसी ऐलान के बाद के बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब समेत कई जगहों पर टोल फ्री कराए जाने के बाद अलग-अलग राज्यों से किसान दिल्ली कूच करने लगे हैं। किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के सभी हाइवे और टोल प्लाजा पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version