Site icon Asian News Service

केरल में ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं लगातार जारी, वंदे भारत एक्सप्रेस की खिड़की का कांच टूटा

Spread the love

कोझिकोड़ (केरल), 16 अगस्त (ए) केरल में ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। बुधवार को कुछ उपद्रवियों ने चलती हुई वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके, जिसकी एक खिड़की टूट गई।.

तीन दिन पहले उत्तरी कन्नूर जिले में दो ट्रेनों पर पथराव किया गया था। अब कासरगोड से तिरुवनंतपुरम जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुए पथराव के बाद सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं।.

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह घटना वटकारा के पास शाम चार से साढ़े चार बजे के बीच हुई।

अधिकारियों ने बताया कि घटना में ट्रेन की सी-8 बोगी की खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई।

उन्होंने कहा, “घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। कांच बाहर से टूट गया।”

रविवार शाम मंगलुरु-चेन्नई सुपरफास्ट एक्सप्रेस और नेत्रावती एक्सप्रेस ट्रेनों पर कन्नूर दक्षिण और वालापट्टनम के बीच एक क्षेत्र में पथराव हुआ था।

Exit mobile version