केरल विधानसभा का एक दिवसीय सत्र 24 अगस्त को

राष्ट्रीय
Spread the love

तिरुवनंतपुरम, 21 अगस्त (ए) कोरोना वायरस महामारी के बीच वित्त विधेयक पारित कराने के लिये 24 अगस्त को केरल विधानसभा का एक दिवसीय सत्र शुरू होगा। विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस संक्षिप्त सत्र में विपक्षी यूडीएफ, एलडीएफ सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिये नोटिस देगा, जिस पर पांच घंटे चर्चा की जाएगी।

28 मई को मीडिया कारोबारी और दिग्गज समाजवादी नेता एम पी वीरेन्द्र कुमार (83) के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट पर उप चुनाव भी सोमवार को होगा।

यह सत्र 27 जुलाई को आहूत होना था, लेकिन सरकार ने कोविड-19 हालात का हवाला देते हुए इसे टाल दिया था।