मुंबई,24 अक्टूबर एएनएस । महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गये है उन्होंने शनिवार को कहा कि वह कोरोना वायरस जांच में संक्रमित पाए गए हैं। भाजपा नेता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी साझा की है। देवेंद्र फडणवीस बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रभारी भी थे।
उन्होंने कहा, “मैं लॉकडाउन से ही प्रतिदिन काम कर रहा था, लेकिन लगता है कि भगवान अब चाहते हैं कि कुछ समय के लिये रुक जाउं और विश्राम करूं। मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं और पृथकवास में हूं। चिकित्सकों की सलाह के मुताबिक उपचार ले रहा हूं।” पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट में कहा, “जो लोग मेरे संपर्क में आए, उनके लिये सलाह है कि अपनी कोविड-19 जांच करा लें। सभी लोग अपना ध्यान रखें।
