नई दिल्ली,28 अक्टूबर एएनएस। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्होंने बुधवार को यह जानकारी ट्वीट के जरिए दी। इसके साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से जल्द जांच कराने को कहा है।
स्मृति ने ट्वीट करते हुए कहा- इस बात का ऐलान करने के लिए शब्दों का चयन मेरे लिए दुर्लभ है। इसलिए इसे साधारण रखते हुए कहती हूं कि मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है और उन लोगों से अनुरोध करना चाहूंगी जो मेरे संपर्क में आए हैं वे जल्द से जल्द अपनी जांच करवा लें।
कोरोना वायरस की चपेट में आई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर दी जानकारी
