नयी दिल्ली,15 सितम्बर एएनएस । केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अर्धसैनिक बलों के 100 कर्मियों की मौत हुई है। उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि 10 सितंबर तक के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के कारण सीआरपीएफ के 35, सीआईएसएफ के 24, बीएसएफ के 23, आइटीबीपी के सात, सशस्त्र सीमा बल के छह और असम राइफल्स के पांच लोगों की मौत हुई।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में राय ने कहा कि 2016-17 और 2018-19 के दौरान विदेशी अनुदान नियमन अधिनियम के तहत पंजीकृत गैर सरकारी संगठनों को कुल 58000 करोड़ रुपये से अधिक चंदा मिला।
