Site icon Asian News Service

कोरोना वार्ड से मरीज भागा, पुलिस खोजबीन में लगीं

Spread the love


वाराणसी, 09 अगस्त एएनएस । यूपी के वाराणसी में बीएचयू के सरसुंदर लाल अस्पताल के कोविड वार्ड से कल रात एक 20 वर्षीय मरीज भाग निकला है। संक्रमित मरीज के भागने की जानकारी मिलते ही अस्पताल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। अस्पतालकर्मियों ने पहले खुद खोजबीन शुरु की परन्तु नहीं मिलने पर मामला थाने तक पहुंचा। पुलिस टीमों के साथ ही एलआईयू को भी मरीज की खोजबीन में लगाया गया है।
लंका थाने के इंस्पेक्टर महेश पांडेय के अनुसार बीएचयू कोविड वार्ड से मरीज के भागने की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मियों को भेजा गया था। लेकिन वहां पुलिस वालों की किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई। मरीज के फरार होने पर एलआईयू भी सक्रिय हो गई है।
बताया जाता है कि शनिवार दोपहर भभुआ बिहार के रहने वाले युवक को अस्पताल कर्मचारियों ने ट्रामा सेंटर से लाकर भर्ती कराया था। जहां भर्ती होने के बाद युवक लगातार वहां से घर जाने देने की मांग कर रहा था। इस बीच शनिवार की देर रात वो गायब हो गया। युवक के हाथ में वेलफ़्लान भी लगा हुआ था। 
बीएचयू के कोरोना वार्ड में अव्यवस्था की लगातार शिकायतें आ रही है।इसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

Exit mobile version