Site icon Asian News Service

कोविड-19: कर्नाटक में 775 नए मामले, नौ की मौत

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बेंगलुरु, 26 सितंबर (ए) कर्नाटक में कोरोना वायरस के 775 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद कुल मामले 29.73 के लाख के पार पहुंच गए हैं जबकि नौ और संक्रमितों के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या 37,726 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया कि आज 860 और मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद राज्य में संक्रमण से मुक्त चुके लोगों की तादाद 29,22,427 पहुंच गई है।

कर्नाटक में संक्रमण का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 13,213 है। संक्रमण दर 0.54 फीसदी और मृत्यु दर 1.16 प्रतिशत है।

राज्य में सबसे ज्यादा 255 मामले बेंगलुरु शहरी जिले से आए हैं। इसके बाद 99 मामले दक्षिण कन्नड़ जिले से, 81 मरीज मैसूरु में मिले हैं।

बेंगलुरु शहर जिले में सबसे ज्यादा 12,45,490 मामले आए हैं।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version